Breaking News

बाइक सवार चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर दान पात्र चुराया

हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी थाना क्षेत्र के गांव चंदूरवाली में तीन बाइक सवार चोरों ने रात्रि सवा 1 बजे हनुमान मंदिर का ताला तोड़कर दान पात्र चुरा लिया। मंदिर के पुजारी हरिसिंह बिश्नोई की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। 

सूरांवाली पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई भूपसिंह के अनुसार, मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज में तीन संदिग्ध युवक बाइक से आते हुए और मंदिर का ताला तोड़ते नजर आए। चोर दान पात्र उठाकर ले गए, जिसमें श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाई गई राशि थी, हालांकि कुछ दिन पहले उसमें से राशि निकाली गई थी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

No comments