Breaking News

श्रीगंगानगर के सूने मकान में बड़ी चोरी, नकदी और जेवरात ले गए चोर

श्रीगंगानगर के भांभू कॉलोनी फस्र्ट में एक सूने मकान में चोरी की बड़ी वारदात हुई है। मकान मालिक प्रकाश मंडल ने बताया कि 4 मई की शाम परिवार सहित एक सगाई समारोह में मीरा चौक गए थे। रात 12 बजे लौटने पर घर का ताला टूटा हुआ मिला और अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। 

पुलिस जांच में पता चला कि अलमारी के ताले तोड़कर चोर 80 हजार रुपए नकद, सोने और चांदी के कई जेवरात चुरा ले गए। चुराए गए सामान में सोने के दो लॉकेट, अंगूठी, मंगलसूत्र, बालियां, चांदी की चैनें, कड़े, पाजेब और बिछुए शामिल हैं। कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ  मामला दर्ज कर लिया है।

No comments