पेंशनर समाज ने जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
हनुमानगढ़। जंक्शन स्थित 30 बेड वाले राजकीय अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं की घोर कमी को लेकर राजस्थान पेंशनर समाज, हनुमानगढ़ जंक्शन ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। समाज ने मांग की है कि अस्पताल में स्वीकृत दो कनिष्ठ विशेषज्ञों के पदों पर शीघ्र नियुक्ति की जाए।
पत्र में उल्लेख किया गया है कि अस्पताल में सर्जन के पद पर अब तक नियुक्ति नहीं हो सकी है, जिससे गंभीर रोगियों को इलाज के लिए मुख्य जिला चिकित्सालय की ओर रुख करना पड़ता है। इस मौके पर अध्यक्ष आरएल कक्कड़ सहित अनेक पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।
पत्र में उल्लेख किया गया है कि अस्पताल में सर्जन के पद पर अब तक नियुक्ति नहीं हो सकी है, जिससे गंभीर रोगियों को इलाज के लिए मुख्य जिला चिकित्सालय की ओर रुख करना पड़ता है। इस मौके पर अध्यक्ष आरएल कक्कड़ सहित अनेक पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।
No comments