Breaking News

राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि, 24 मई को टिब्बी में होगी संविधान बचाओ रैली

हनुमानगढ़ टाउन स्थित डीसीसी कार्यालय में बुधवार को कांग्रेसजनों ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि मनाई और श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी ने उन्हें सूचना क्रांति और पंचायती राज का जनक बताया।
बैठक में 24 मई को संगरिया के टिब्बी में प्रस्तावित संविधान बचाओ रैली की तैयारियों पर भी चर्चा हुई। रैली का उद्देश्य संविधान की रक्षा और सशस्त्र बलों के सम्मान को लेकर जनजागरूकता फैलाना है। कांग्रेसजनों से रैली में अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया।

No comments