Breaking News

जल जीवन मिशन निदेशक ने किया मसीतावाली हैड और नहरों का निरीक्षण

जल जीवन मिशन के निदेशक कमर उल जमान चौधरी ने बुधवार को हनुमानगढ़ में जल जीवन मिशन और ग्रीष्मकालीन पेयजल आपूर्ति व्यवस्था की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में मिशन से संबंधित योजनाओं, समर कंटीजेंसी और नहरबंदी से जुड़े कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। श्री चौधरी ने अधिकारियों को पेयजल आपूर्ति कार्यों में गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए।
उन्होंने स्कूलों, आंगनबाडिय़ों और स्वास्थ्य केंद्रों में जल्द पेयजल कनेक्शन उपलब्ध कराने और पाइपलाइन बिछाने के दौरान क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत समय पर करवाने को भी कहा। बैठक के बाद उन्होंने जिला कलेक्टर श्री काना राम से मुलाकात की और मसीतावाली हैड सहित संबंधित नहरों का निरीक्षण किया।

No comments