Breaking News

गेहूं भंडारण संकट गहराया, व्यापारियों ने एफसीआई को ज्ञापन सौंपा

हनुमानगढ़ मंडियों में समर्थन मूल्य पर खरीदे गए गेहूं का भंडारण अभाव के कारण संकट गहराता जा रहा है। फुडग्रेन मर्चेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरोत्तम सिंगला और सचिव सन्नी जुनेजा के नेतृत्व में व्यापारियों ने एफसीआई प्रबंधक को ज्ञापन सौंपकर समस्या के समाधान की मांग की।
उन्होंने बताया कि खुले में पड़ी गेहूं की बोरियां तेज गर्मी और संभावित बारिश से खराब हो सकती हैं। भंडारण व्यवस्था व उठाव की धीमी गति से व्यापार पर असर पड़ रहा है। व्यापारियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ, तो अनाज और सरकारी संपत्ति दोनों को नुकसान होगा।

No comments