Breaking News

अंतरराज्यीय ट्रैक्टर चोर गिरोह का सदस्य गिरफ्तार

कई राज्यों में था सक्रिय, चोरी का वाहन बरामद
बारां जिले की छबड़ा थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय ट्रैक्टर चोर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मध्य प्रदेश के राधौगढ़ निवासी हृदेश उर्फ पूनम कुशवाह के रूप में हुई है।
21 मई को चावल खेड़ी निवासी ओमप्रकाश धाकड़ ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि 19 मई की रात को उनका ट्रैक्टर घर के बाहर खड़ा था। अगली सुबह 5 बजे देखा तो ट्रैक्टर गायब था।
एसपी राजकुमार चौधरी के निर्देश पर एएसपी राजेश चौधरी और डीएसपी विकास कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। सीआई राजेश खटाना और साइबर सेल की टीम ने तकनीकी जांच की। जांच में पता चला कि एक संगठित अंतरराज्यीय गिरोह जिले में सक्रिय है।

No comments