राजस्थान के बांधों में 15 मई तक जलस्तर का आंकड़ा जारी, जयपुर संभाग
के बांधों में कुल भराव क्षमता का 38.31 प्रतिशत पानी
राजस्थान के बांधों में 15 मई तक जलस्तर का आंकड़ा जारी किया गया है. एक से 15 मई तक कोटा संभाग के बांधों का जलस्तर बढ़ा है. जबकि जयपुर, उदयपुर, जोधपुर और बांसवाड़ा के बांधों का जलस्तर गिरा है, कोटा संभाग के 81 बांधों का वर्तमान जलस्तर 72.95 प्रतिशत है.
16 मई तक बांधों का जलस्तर कुल भराव क्षमता का 46.20 प्रतिशत दर्ज किया गया. 1 से 15 मई के भीतर प्रदेश के बांधों में 684 रूक्तरू पानी की बढ़ोतरी हुई है. 16 मई तक प्रदेश में गर्मी के चलते 368 बांध सूखे, 316 आंशिक भरे हुए है.
राजस्थान के बांधों में 15 मई तक जलस्तर का आंकड़ा जारी किया गया है. एक से 15 मई तक कोटा संभाग के बांधों का जलस्तर बढ़ा है. जबकि जयपुर, उदयपुर, जोधपुर और बांसवाड़ा के बांधों का जलस्तर गिरा है, कोटा संभाग के 81 बांधों का वर्तमान जलस्तर 72.95 प्रतिशत है.
16 मई तक बांधों का जलस्तर कुल भराव क्षमता का 46.20 प्रतिशत दर्ज किया गया. 1 से 15 मई के भीतर प्रदेश के बांधों में 684 रूक्तरू पानी की बढ़ोतरी हुई है. 16 मई तक प्रदेश में गर्मी के चलते 368 बांध सूखे, 316 आंशिक भरे हुए है.
No comments