Breaking News

प्रोपर्टी व्यवसायी के घर फायरिंग

श्रीगंगानगर में जवाहरनगर पुलिस थाना क्षेत्र के अग्रसेनगर में प्रोपर्टी व्यवसायी राजू कथूरिया के घर बुधवार सुबह फायरिंग की घटना सामने आई है। इस व्यवसायी को पूर्व में बदमाश गोल्डी बराड़  की ओर से फिरौती की रकम की वसूली के लिए धमकी मिल चुकी है। इसका मुकदमा जवाहरनगर पुलिस थाना में जैरे तफ्तीश है। घटना की सूचना मिलने पर जवाहरनगर पुलिस मौके पर पहुंची। दोपहर डेढ़ बजे तक समाचार लिखे जाने तक इस घटना का कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था।
जानकारी के अनुसार राजू कथूरिया के अग्रसेनगर में स्थित मकान के बाहर अल सुबह अज्ञात युवकों ने फायरिंग की। फायरिंग से  बालकोनी पर लगे शीशे टूट गये। फायरिंग की आवाज सुन कर मौहल्ले में सनसनी फैल गई। पुलिस इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। व्यापारी राजू कथूरिया ने एसबीटी से बातचीत में घटना की पुष्टि करते हुए थोड़ी देर में बात करने के लिए कहा।

No comments