Breaking News

श्री माहेश्वरी भवन में 'शिव-परिवारÓ का मूर्ति अनावरण समारोह

श्रीगंगानगर में राम नवमी के अवसर पर श्री माहेश्वरी भवन में भगवान शिव के परिवार की मूर्ति का अनावरण श्रद्धा और उल्लास के साथ समाज के वरिष्ठ सदस्य रामनारायण बिन्नानी ने किया।
सचिव डॉ. अजीत सोमानी ने बताया कि अनावरण समारोह समाज के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्रोच्चार एवं पूजा-अर्चना के साथ हुआ, जिसके बाद शिव परिवार की मूर्ति का अनावरण किया गया। प्रबुद्ध जनों ने बताया कि यह अनावरण केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं है, बल्कि हमारी संस्कृति, आस्था और पारिवारिक मूल्यों का प्रतीक है। समारोह के अंत में प्रसाद वितरण किया गया।

No comments