लहसुन की नई उपज बाजार में आई तो 50 रुपए किलो पर आ गए भाव
रसोई के लिए रोजमर्रा की जरूरत लहसुन की नई उपज अब बाजार में आने लगी है। श्रीगंगानगर मंडी में नई उपज आने के साथ लहसुन के भाव औंधे मुंह गिर गए। एक माह पहले तक थोक में करीब 120-125 रुपए प्रतिकिलो के आसपास इसके भाव रहे। अब नई फसल की आवक आने के साथ ही भाव डाउन हो गए।
इन दिनों में श्रीगंगानगर के बाजार में लहसुन थोक में क्वालिटी के अनुसार 50 से 70 रुपए प्रति किलो के भाव से बिक रहा है। इस सीजन में लहसून 400 रुपए प्रति किलो के भाव से बिक चुका है।
विवाह-शादियों का सीजन नहीं होने से सब्जियों की डिमांड कम है, इसलिए इनके भाव भी डाउन ही चल रहे हैं। आज से करीब 25 दिन पहले भिंडी, करेला और शिमला मिर्च के भाव रेहड़ी पर 100 रुपए प्रति किलो से भी ज्यादा हो गए थे, तब ये सब्जियां बाहर से आ रही थीं, अब इनकी स्थानीय आवक शुरू होने से भाव सामान्य हो गए हैं।
इन दिनों में श्रीगंगानगर के बाजार में लहसुन थोक में क्वालिटी के अनुसार 50 से 70 रुपए प्रति किलो के भाव से बिक रहा है। इस सीजन में लहसून 400 रुपए प्रति किलो के भाव से बिक चुका है।
विवाह-शादियों का सीजन नहीं होने से सब्जियों की डिमांड कम है, इसलिए इनके भाव भी डाउन ही चल रहे हैं। आज से करीब 25 दिन पहले भिंडी, करेला और शिमला मिर्च के भाव रेहड़ी पर 100 रुपए प्रति किलो से भी ज्यादा हो गए थे, तब ये सब्जियां बाहर से आ रही थीं, अब इनकी स्थानीय आवक शुरू होने से भाव सामान्य हो गए हैं।
No comments