Breaking News

रखरखाव के लिए बंद रहेगी विद्युत सप्लाई

श्रीगंगानगर में विद्युत लाइनों के रखरखाव और पेड़ों की कटाई-छंगाई के लिए आज 26 अप्रेल को विद्युत सप्लाई बंद की जाएगी।
33/11 केवी उपचौकी 2 एम.एल. से निकलने वाले रिद्धि-सिद्धि फीडर को सुबह साढ़े 7 से साढ़े 10 बजे तक बंद रखा जाएगा। इस कारण नाथावाली, साऊथ सीटी, चिमा मार्ग रोड, रिद्धि सिद्धि विहार प्रथम एवं द्वितीय, वकील कॉलोनी, 4 ई बाईपास रोड, ट्रांसपोर्ट नगर, महादेव नगर एवं आसपास का क्षेत्र प्रभावित रहेगा।
वहीं पुरानी आबादी उपचौकी से निकलने वाले आदर्श सिनेमा फीडर को सुबह 8 से 9 बजे तक बंद रखा जाएगा। जिस कारण मिनी मायापूरी क्षेत्र, मोहर सिंह चौक एरिया, पुरानी आबादी सब्जी मण्डी, मल्टीपर्पज स्कूल के पीछे व पाल हॉस्पीटल के नजदीक का एरिया एवं आसपास का क्षेत्र प्रभावित रहेगा।

No comments