गोल बाजार में कारें टकराने पर मारपीट
श्रीगंगानगर में गोल बाजार के अंबेडकर चौक के पास गुरुवार शाम दो कारों के टकराने पर उनमें सवार व्यक्तियों में झगड़ा हो गया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट करने के आरोप लगाते हुए कोतवाली में मुकदमे दर्ज करवाए हैं।
पुलिस के मुताबिक के अनुसार कुलदीप सिंह ने रिपोर्ट दी है कि वह अपने पुत्र अर्शदीप सिंह और सुमित के साथ कल अपनी कार में गोल बाजार के अंबेडकर चौक के पास से जा रहा था। तभी कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने अपनी कार को बैक करते हुए उसकी कार में टक्कर मार दी। उक्त लोग कार से उतरकर अपशब्द बोलने लगे। गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। इनमें एक व्यक्ति सुक्खा सिंह और उसके तीन-चार साथी थे। इन लोगों ने अपनी कार से लाठी डंडे निकाले और उसकी कार को तोडऩे लगे। उस पर हमला कर दिया।
पुलिस के मुताबिक के अनुसार कुलदीप सिंह ने रिपोर्ट दी है कि वह अपने पुत्र अर्शदीप सिंह और सुमित के साथ कल अपनी कार में गोल बाजार के अंबेडकर चौक के पास से जा रहा था। तभी कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने अपनी कार को बैक करते हुए उसकी कार में टक्कर मार दी। उक्त लोग कार से उतरकर अपशब्द बोलने लगे। गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। इनमें एक व्यक्ति सुक्खा सिंह और उसके तीन-चार साथी थे। इन लोगों ने अपनी कार से लाठी डंडे निकाले और उसकी कार को तोडऩे लगे। उस पर हमला कर दिया।
No comments