जुआ खेलने की बात को लेकर युवक से मारपीट, तीन गिरफ्तार
जुआ खेलने की बात को लेकर अनुसूचित जाति के एक युवक से बुरी तरह मारपीट करने की घटना में पुलिस ने तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। श्रीगंगानगर जिले के लालगढ़ जाटान थाना में विगत चार अप्रैल को छिंद्रपाल वाल्मीकि द्वारा दर्ज करवाए मुकदमे में बताया कि ओडांवाली ढाणी के ही कपिल महला, संदीप महला और विजेंद्र को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि आरोपियों में से एक का भाई अक्सर छिंद्रपाल के पास जाता था। छिंद्रपाल के यहां कुछ लोग अक्सर जुआ खेलने आते थे। उनमें आरोपियों में से एक का भाई भी जुआ खेलने लग जाता था। इस बात को लेकर छिंद्रपाल को उक्त आरोपी रोकते थे कि वह उनके भाई को अपने यहां जुआ नहीं खेलने दे। इस बात को लेकर घटना से कुछ दिन पहले दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई थी।
उन्होंने बताया कि आरोपियों में से एक का भाई अक्सर छिंद्रपाल के पास जाता था। छिंद्रपाल के यहां कुछ लोग अक्सर जुआ खेलने आते थे। उनमें आरोपियों में से एक का भाई भी जुआ खेलने लग जाता था। इस बात को लेकर छिंद्रपाल को उक्त आरोपी रोकते थे कि वह उनके भाई को अपने यहां जुआ नहीं खेलने दे। इस बात को लेकर घटना से कुछ दिन पहले दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई थी।
No comments