उधार की राशि के बदले दिए चैक पर पत्नी के हस्ताक्षर करने का आरोप
श्रीगंगानगर में उधार ली गई राशि को चुकता करने के लिए एक व्यक्ति ने अपने चैक पर पत्नी के हस्ताक्षर करके धोखाधड़ी कर ली। कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार पे्रमनगर निवासी विकास चुघ पुत्र जुगलकिशोर ने रिपोर्ट दी कि राजीव कुमार निवासी सरस्वतीनगर पुरानी आबादी व उसकी पत्नी दीक्षा ने चैक पर फर्जी हस्ताक्षर करके 40 हजार रुपए की धोखाधड़ी कर ली।
विकास ने आरोप लगाया कि राजीव ने अक्टूबर 2024 में मेरे से 40 हजार रुपए उधार लिये थे। बदले में अपनी पत्नी दीक्षा के हस्ताक्षरयुक्त एक चैक दे दिया। यह चैक भुगतान के लिए बैंक में लगाया, तो बैंक ने फंड अनसफीसेंड व हस्ताक्षर अलग होने की टिप्पणी के साथ चैक बिना भुगतान किये लौटा दिया।
पुलिस के अनुसार पे्रमनगर निवासी विकास चुघ पुत्र जुगलकिशोर ने रिपोर्ट दी कि राजीव कुमार निवासी सरस्वतीनगर पुरानी आबादी व उसकी पत्नी दीक्षा ने चैक पर फर्जी हस्ताक्षर करके 40 हजार रुपए की धोखाधड़ी कर ली।
विकास ने आरोप लगाया कि राजीव ने अक्टूबर 2024 में मेरे से 40 हजार रुपए उधार लिये थे। बदले में अपनी पत्नी दीक्षा के हस्ताक्षरयुक्त एक चैक दे दिया। यह चैक भुगतान के लिए बैंक में लगाया, तो बैंक ने फंड अनसफीसेंड व हस्ताक्षर अलग होने की टिप्पणी के साथ चैक बिना भुगतान किये लौटा दिया।
No comments