Breaking News

एजूकेशन-पासपोर्ट वीजा फेयर में भाग ले सकती हैं शिक्षण संस्थाएं

श्रीगंगानगर में 22 से 24 अपै्रल को लगने वाले एजूकेशन एवं पासपोर्ट-वीजा मार्गदर्शन फेयर में छोटी-बड़ी शिक्षण संस्था संचालक एवं उनके विद्यार्थी नि:शुल्क भाग ले सकते हैं। श्रीगंगानगर शहर के अलावा आसपास की मंडियों से स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थी इसमें भाग लेने के लिए रूचि दिखा रहे हैं।
सांध्य बॉर्डर टाइम्स की मीडिया पार्टनरशीप में आयोजित होने वाले उक्त आयोजन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। उनका रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। यह व्यवस्था नि:शुल्क रहेगी। इससे भाग लेने से पूर्व सूचना इसलिए देनी होगी ताकि उचित व्यवस्था की जा सके।
नि:शुल्क भागीदारी या स्टॉल लगाने के लिए मो. 94143-18281, 98873-96567 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

No comments