Breaking News

क्षतिग्रस्त खंभा ट्रांसफार्मर सहित गिरा, शुक्र है बचाव हो गया

श्रीगंगानगर निकटवर्ती ग्राम पंचायत 11 एलएनपी  की 16 एमएल कॉलोनी में विद्युत निगम की लापरवाही से बुधवार सुबह बड़ा हादसा होते-होते बच गया। हुआ यूं कि आज सुबह करीब 10.30 बजे जर्जर विद्युत पोल ट्रांसफार्मर सहित अचानक गिर गया। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय गांव के लोग खेतों में चले गए थे और गली सुनसान थी, इस वजह से कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।
हादसे के बाद गांव के युवक मुकेश कुमार ने लाइनमैन को सूचना दी। उस समय लाइनमैन 16 एमएल कॉलोनी में बिलिंग का कार्य कर रहा था। वह कुछ मिनटों में मौके पर पहुंचा और बिजली बंद करवाई । गांव के लोगों का कहना है कि उन्होंने गांव में जर्जर हुए खंभों के बारे में निगम को अवगत करवाते हुए हादसे की आशंका जताई थी, मगर निगम ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।

No comments