Breaking News

एक्सीडेंट के बाद पिकअप चालक से मारपीट

हनुमानगढ़ जिले के खुईयां पुलिस थाना क्षेत्र में मंदरपुरा से पहले फैक्ट्री के आगे लकडिय़ों से लदी पिकअप जीप व कार में सवार लोगों ने दूसरे पिकअप जीप चालक से मारपीट करके नगदी, मोबाइल व गाड़ी की चाबी छीन ली। पुलिस ने अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
नोहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती ओमप्रकाश पुत्र केशुराम राइका निवासी धानसिंया ने पुलिस को दिए पर्चा बयान में बताया कि वह नोहर में मिस्त्री का कार्य करता है। मेरी दुकान मॉर्डन टाउन नोहर में है। 8 अपे्रल को रात साढ़े 12 बजे मेरी दुकान से पिकअप जीप लेकर  मेरे गांव के लिए रवाना हुआ था।

No comments