एक्सीडेंट के बाद पिकअप चालक से मारपीट
हनुमानगढ़ जिले के खुईयां पुलिस थाना क्षेत्र में मंदरपुरा से पहले फैक्ट्री के आगे लकडिय़ों से लदी पिकअप जीप व कार में सवार लोगों ने दूसरे पिकअप जीप चालक से मारपीट करके नगदी, मोबाइल व गाड़ी की चाबी छीन ली। पुलिस ने अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
नोहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती ओमप्रकाश पुत्र केशुराम राइका निवासी धानसिंया ने पुलिस को दिए पर्चा बयान में बताया कि वह नोहर में मिस्त्री का कार्य करता है। मेरी दुकान मॉर्डन टाउन नोहर में है। 8 अपे्रल को रात साढ़े 12 बजे मेरी दुकान से पिकअप जीप लेकर मेरे गांव के लिए रवाना हुआ था।
नोहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती ओमप्रकाश पुत्र केशुराम राइका निवासी धानसिंया ने पुलिस को दिए पर्चा बयान में बताया कि वह नोहर में मिस्त्री का कार्य करता है। मेरी दुकान मॉर्डन टाउन नोहर में है। 8 अपे्रल को रात साढ़े 12 बजे मेरी दुकान से पिकअप जीप लेकर मेरे गांव के लिए रवाना हुआ था।
No comments