Breaking News

बारात में शामिल बुजुर्ग महिला से पर्स लूटा

श्रीगंगानगर में आकाशदीप मैरिज पैलेस के निकट बारात में शामिल एक बुजुर्ग महिला के हाथ में पकड़ा पर्स लूट लिया गया। पर्स में नगदी, सोने के जेवरात, मोबाइल फोन व अन्य दस्तावेज थे। सदर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार 65 वर्षीय ललिता शर्मा पत्नी भरतभूषण शर्मा निवासी रामदेव कॉलोनी ने रिपोर्ट दी कि 14 अपे्रल को मेरे देवर के बेटे की शादी थी। रिद्धी-सिद्धी प्रथम गेट के सामने से बारात आकाशदीप मैरिज पैलेस के लिए जा रही थी। मैं भी रिश्तेदारों के साथ बारात में शामिल थी।

No comments