सूने घर से सोना-चांदी व नगदी चोरी
सादुलशहर के वार्ड नम्बर 16 में स्थित एक घर से अज्ञात चोर सोना-चांदी के जेवरात व नगदी चोरी करके ले गये। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार पीडि़त गोपालराम सुथार ने रिपोर्ट दी कि मेरे में 10 अपे्रल से 12 अपे्रल के बीच चोरी की वारदात हो गई। इस वारदात का 13 अपे्रल को मुझे पता चला। अज्ञात चोर मेरे घर से सोने का एक मंगल सूत्र, सोने के एक जोड़ी टोप्स, एक नोजपिन,तीन जोड़ी पाजेब, दस जोड़ी बिछिया, चांदी की तीन अगूंठी, 45 हजार रुपए नगद चोरी करके ले गये। मेरे पड़ौसी के घर से भी मोबाइल फोन चोरी हो गया था।
पुलिस के अनुसार पीडि़त गोपालराम सुथार ने रिपोर्ट दी कि मेरे में 10 अपे्रल से 12 अपे्रल के बीच चोरी की वारदात हो गई। इस वारदात का 13 अपे्रल को मुझे पता चला। अज्ञात चोर मेरे घर से सोने का एक मंगल सूत्र, सोने के एक जोड़ी टोप्स, एक नोजपिन,तीन जोड़ी पाजेब, दस जोड़ी बिछिया, चांदी की तीन अगूंठी, 45 हजार रुपए नगद चोरी करके ले गये। मेरे पड़ौसी के घर से भी मोबाइल फोन चोरी हो गया था।
No comments