सहपाठियों ने ब्लैकमेल करके 7.35 लाख रुपए ठग लिये
सादुलशहर में सहपाठियों ने ही एक छात्र को अपने जाल में फंसा कर सवा सात लाख रुपए से अधिक की राशि ठग ली। छात्र की मां ने दो भाईयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार वार्ड नम्बर 17 निवासी विमला राजपूत ने रिपोर्ट दी कि मेरे बेटे शुभम राजपूत के साथ पढऩे वाले अमित स्वामी पुत्र रामनारायण ब्राह्मण ने इंस्टाग्राम पर फैक आइडी बना कर मेरे बेटे को डरा धमका कर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। अमित स्वामी व इसके भाई जय स्वामी ने चार-पांच माह तक बेटे शुभम को ब्लैकमेल करते हुए 7 लाख 35 हजार रुपए सिद्धार्थ ई-मित्रा व चौधरी बुक स्टोर के जरिए ट्रांसफर करवा लिये। शुभम ने डरते हुए घर कुछ नहीं बताया। संदेह होने पर मैंने शुभम से पूछा, तो उसने बताया कि आरोपियों ने ब्लैकमेल करके रुपया ट्रांसफर करवा लिया।
पुलिस के अनुसार वार्ड नम्बर 17 निवासी विमला राजपूत ने रिपोर्ट दी कि मेरे बेटे शुभम राजपूत के साथ पढऩे वाले अमित स्वामी पुत्र रामनारायण ब्राह्मण ने इंस्टाग्राम पर फैक आइडी बना कर मेरे बेटे को डरा धमका कर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। अमित स्वामी व इसके भाई जय स्वामी ने चार-पांच माह तक बेटे शुभम को ब्लैकमेल करते हुए 7 लाख 35 हजार रुपए सिद्धार्थ ई-मित्रा व चौधरी बुक स्टोर के जरिए ट्रांसफर करवा लिये। शुभम ने डरते हुए घर कुछ नहीं बताया। संदेह होने पर मैंने शुभम से पूछा, तो उसने बताया कि आरोपियों ने ब्लैकमेल करके रुपया ट्रांसफर करवा लिया।
No comments