छोले कुल्चे की रेहड़ी लगाने वाले ने जिसकी मदद की, उसी ने घर से जेवरात व नगदी चोरी कर ली
श्रीगंगानगर में पुरानी आबादी चांदनी चौक के निकट रहने वाले छोले कुल्चे की रेहड़ी लगाने वाले एक व्यक्ति ने पड़ौस में रहने वाली जिस युवती की मदद की, उसी ने घर से सोना-चांदी के जेवरात व नगदी चोरी कर ली। पुरानी आबादी पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार जितेन्द्र पुत्र रामेश्वरलाल निवासी चांदनी चौक ने रिपोर्ट दी कि मैं छोले कुल्चे की रेहड़ी लगाता हूं। मेरे पड़ौस में रहने वाली पलक पुत्री पवन गर्ग ने विगत 31 मार्च की शाम को मुझे कहाकि मेरे पांव में चोट लगी है। मेरी स्कूटी रवि चौक पर मैकेनिक के पास छोड़ आओ। मैं स्कूटी छोडऩे चला गया। पीछे घर में मेरा 12 वर्षीय पुत्र यश था। पलक ने मेरे बेटे को भी कोल्ड ड्रिंक लेने के लिए भेज दिया। पीछे से पलक मेरे घर में आ गई। पलक ने मेरे घर की आलमारी से सोने के टोप्स, चांदी की बिछिया, चांदी की अगूंठी व आठ हजार रुपए की नगदी चोरी कर ली।
पुलिस के अनुसार जितेन्द्र पुत्र रामेश्वरलाल निवासी चांदनी चौक ने रिपोर्ट दी कि मैं छोले कुल्चे की रेहड़ी लगाता हूं। मेरे पड़ौस में रहने वाली पलक पुत्री पवन गर्ग ने विगत 31 मार्च की शाम को मुझे कहाकि मेरे पांव में चोट लगी है। मेरी स्कूटी रवि चौक पर मैकेनिक के पास छोड़ आओ। मैं स्कूटी छोडऩे चला गया। पीछे घर में मेरा 12 वर्षीय पुत्र यश था। पलक ने मेरे बेटे को भी कोल्ड ड्रिंक लेने के लिए भेज दिया। पीछे से पलक मेरे घर में आ गई। पलक ने मेरे घर की आलमारी से सोने के टोप्स, चांदी की बिछिया, चांदी की अगूंठी व आठ हजार रुपए की नगदी चोरी कर ली।
No comments