गर्मी की छुट्टियों में भी बच्चों को मिलेंगी गुलाबी और नीली गोलियां
किशनगढ़ सहित अरांई और रूपनगढ़ ब्लॉक की सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को इस वर्ष गर्मी की छुट्टियों में भी गुलाबी और नीली गोली दी जाएगी। ये गोलियां एनीमिया से बचाव के लिए दी जाती हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस वर्ष गर्मियों की छुट्टियों के दौरान स्कूलों में नामांकन के आधार पर छह सप्ताह के लिए शिक्षा विभाग को आयरन की ये गोलियां उपलब्ध करवाई जाएंगी। यह पहली बार हो रहा है जब गर्मियों की छुट्टियों में भी छात्रों को घर बैठे ये गोलियां दी जाएंगी। अकेले किशनगढ़ ब्लॉक की सरकारी स्कूलों में करीब 28 हजार छात्रों का नामांकन है।
No comments