Breaking News

साहब की मेहरबानी से कम्प्यूटर प्रोग्रामर बन गया मैनेजर प्रशासन

केंद्रीय सहकारी बैंक सवाई माधोपुर में लालफीताशाही के चलते कंप्यूटर ऑपरेटर को प्रबंधक प्रशासन व स्टोर प्रभारी तक बना दिया। नियमों को दरकिनार दी गई यह पदोन्नति फिलहाल खासी चर्चाओं में हैं। यहां कम्प्यूटर प्रोग्रामर को कई महत्वपूर्ण पदों पर बिठा दिया गया। दरअसल, इन दिनों केंद्रीय सहकारी बैंक सवाई माधोपुर के एमडी विजेंद्र शर्मा कम्प्यूटर प्रोग्रामर उपेन्द्र कुमार शर्मा पर खासे मेहरबान नजर आ रहे हैं। एमडी शर्मा की मेहरबानी से उपेन्द्र कुमार को प्रबन्धक (प्रशासन) के पद पर बिठा दिया गया। उसे स्टोर प्रभारी का चार्ज भी दे दिया। बैंक की अधिकारी और कर्मचारी यूनियन इस निर्ण के विरोध में उतर आई है।

No comments