Breaking News

श्रीगंगानगर जिले में सड़क दुर्घटना में दो की मौत

श्रीगंगानगर जिले में बीते 24 घंटे के दौरान सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक युवक रेलगाड़ी की चपेट में आने से मारा गया।
सूरतगढ़ सदर पुलिस के अनुसार शनिवार रात गांव हिंदों से फरीदसर की तरफ  आ रहे एक बाइक में कोई अज्ञात वाहन टक्कर मारकर भाग गया। बाइक सवार दिलीप और उसका 14 वर्षीय बेटा घायल हो गए। घायलों को लोगों ने सूरतगढ़ सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया। इलाज के दौरान दिलीप की मृत्यु हो गई। उसके बेटे को प्राथमिक उपचार देकर श्रीगंगानगर के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मृतक के भाई द्वारा दी गई रिपोर्ट पर अज्ञात वाहन के चालक के विरुद्ध लापरवाही का मुकदमा दर्ज किया है।

No comments