अनूपगढ़ से बीकानेर तक बिछेगी नई रेल लाइन
श्रीगंगानगर जिले के सीमावर्ती अनूपगढ़ शहर से बीकानेर तक नई रेल लाइन बिछाने का मार्ग अब प्रशस्त होता नजर आ रहा है। लगभग तीन दशकों से चल रही इस रेलवे लाइन की मांग अब आकार ले सकती है। इस नए रेल मार्ग का सर्वे कर डीपीआर रेलवे बोर्ड को भेजी गई है। बोर्ड की मंजूरी के बाद इस पर काम शुरू किया जाएगा।
अनूपगढ़ से बीकानेर तक प्रस्तावित रेल मार्ग से सैकड़ों गांवों के लोगों को लाभ होगा। इन दो शहरों में सफर और भी आसान हो सकता है। बीकानेर शहर के बीच से गुजरने वाले बीकानेर-लालगढ़ रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण का काम जल्द ही शुरू होने वाला है। इसकी डीपीआर के मुताबिक लगभग 11 किलोमीटर रेल मार्ग के दोहरीकरण पर 265.78 करोड़ रुपये की राशि खर्च होने का अनुमान लगाया गया है।
अनूपगढ़ से बीकानेर तक प्रस्तावित रेल मार्ग से सैकड़ों गांवों के लोगों को लाभ होगा। इन दो शहरों में सफर और भी आसान हो सकता है। बीकानेर शहर के बीच से गुजरने वाले बीकानेर-लालगढ़ रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण का काम जल्द ही शुरू होने वाला है। इसकी डीपीआर के मुताबिक लगभग 11 किलोमीटर रेल मार्ग के दोहरीकरण पर 265.78 करोड़ रुपये की राशि खर्च होने का अनुमान लगाया गया है।
No comments