युवक रेलगाड़ी की चपेट में आने मौत
हनुमानगढ़ जिले में एक युवक रेलगाड़ी की चपेट में आ गया। सदर थाना पुलिस ने बताया कि गांव धोलीपाल के पास गुरुवार शुक्रवार की रात को एक व्यक्ति की रेलगाड़ी की चपेट में आने से मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान धोलीपाल के वार्ड नंबर 2 निवासी चमकौर सिंह के रूप में हुई है। उसके भाई गुरप्रीतसिंह द्वारा दी गई रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की गई है। गुरप्रीत सिंह ने बताया कि चमकौरसिंह रात लगभग 9 बजे रेलवे लाइन को पार करते समय रेलगाड़ी की चपेट में आ गया। पुलिस ने उसकी शव पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिवार वालों के सुपुर्द कर दिया।
No comments