Breaking News

युवक भारी मात्रा में हैरोइन सहित गिरफ्तार, कार भी जब्त

हनुमानगढ़ जिले में पुलिस ने अबोहर शहर निवासी एक युवक को भारी मात्रा में हैरोइन कार में ले जाते हुए गिरफ्तार किया है। हनुमानगढ़ टाउन थाना प्रभारी सीआई सुभाष कच्छावा की टीम ने शनिवार देर रात को टाउन से अमरपुरा थेड़ी को जाने वाली रोड पर चक 12-एचएमएच के पास कार में जा रहे युवक को चेक करने के लिए रोका।
थाना प्रभारी ने बताया कि तलाशी लेने पर कार चला रहे अंकित उर्फ मन्नू वाल्मीकि के पास 37.53 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।
हनुमानगढ़ जिले के नोहर थाना के कार्यवाहक थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर रमेश पन्नू की टीम ने भी शनिवार शाम को अकरम पठान को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 7 ग्राम अवैध हैरोइन बरामद हुई।

No comments