Breaking News

पीलीबंगा में गेहूं की फसल में लगी आग

हनुमानगढ़ जिले की पीलीबंगा तहसील में किसान की मेहनत पर पानी फिर गया। ग्राम पंचायत 6 एसजीआर भागसर के चक 12 एसटीबी (ए) में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई। इस हादसे में 6 बीघा फसल जलकर राख हो गई।
आग लगने की सूचना मिलते ही आस पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। तेज हवा के कारण आग को काबू करना मुश्किल हो रहा था। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
पीडि़त किसान ने कहा कि इस आग से उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। उन्होंने सरकार से मुआवजे की मांग की है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। शॉर्ट सर्किट या मानवीय भूल से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।

No comments