भावा में देवनारायण मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव शुरू
राजसमंद में कुंवारिया तहसील क्षेत्र के भावा गांव में कलश यात्रा के साथ देवनारायण मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की शुरुआत हुई। रविवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान देवनारायण की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। समाजसेवी देवेंद्र गुर्जर ने बताया कि कलश यात्रा डीजे पर धार्मिक भजनों के साथ चारभुजा नाथ मंदिर से रवाना हुई। जो विभिन्न मार्गों व मोहल्लों से होते हुए कांकरोली भीलवाड़ा राजमार्ग के किनारे स्थित प्रभु श्री देवनारायण मंदिर स्थल पहुंची। कलश यात्रा के दौरान कई स्थानों पर ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। श्रद्धालुओं ने देवनारायण भगवान के जयकारे लगाए।
No comments