Breaking News

रेलवे की जीएम पहुंची भरतपुर रेलवे स्टेशन

रेलवे की जीएम शोभना बंदोपाध्याय जबलपुर से भरतपुर का रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के लिए पहुंची। उन्होंने रेलवे के हर विभाग का बारीकी से निरीक्षण किया। जीएम भरतपुर से कोटा तक का निरीक्षण करेंगी। उन्होंने यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं को लेकर रेलवे के अधिकारियों से बात की। निरीक्षण के दौरान जीएम ने कहा कि भरतपुर से कोटा जंक्शन तक पूरा सेक्शन ट्रैन परिचालक के विभिन्न पहलू की संरक्षा के लिए आज पूरी टीम भरतपुर जंक्शन आई है। भरतपुर स्टेशन पर अमृत भारत स्कीम के तहत विभिन्न कार्य हो रहे हैं।

No comments