श्री गोशाला में गो सेवा कर बैसाखी पर्व मनाया
श्रीगंगानगर मेें लॉयंस इंटरनेशनल रीजन बांकेबिहारी की इकाई लॉयंस क्लब श्रीगंगानगर सेंटर ने सुखाडिय़ा सर्किल के समीप श्री गोशाला में गो सेवा कर बैसाखी पर्व मनाया।
क्लब अध्यक्ष श्याम गोस्वामी ने बताया कि हरे चारे से गो सेवा की गई। वहीं पर राधा कृष्ण मंदिर में राधे-राधे के जयघोष से वरिष्ठ लॉयन केवल सचदेवा के जन्म दिवस का केक काट कर मनाया गया। सचिव सचिन कुक्कड़ ने बताया कि जन संपर्क अधिकारी आशीष अरोड़ा, जीएमटी कॉर्डिनेटर केवल सचदेवा, जोन चेयरमैन हरीश उपनेजा आदि ने सेवा कार्य किया।
क्लब अध्यक्ष श्याम गोस्वामी ने बताया कि हरे चारे से गो सेवा की गई। वहीं पर राधा कृष्ण मंदिर में राधे-राधे के जयघोष से वरिष्ठ लॉयन केवल सचदेवा के जन्म दिवस का केक काट कर मनाया गया। सचिव सचिन कुक्कड़ ने बताया कि जन संपर्क अधिकारी आशीष अरोड़ा, जीएमटी कॉर्डिनेटर केवल सचदेवा, जोन चेयरमैन हरीश उपनेजा आदि ने सेवा कार्य किया।
No comments