बैसाखी पर्व पर तीन दिवसीय समागम आयोजित
श्रीगंगानगर के पदमपुर रोड स्थित गुरुद्वारा धन-धन बाबा दीप सिंह शहीद में खालसा साजना दिवस बैसाखी पर्व पर तीन दिवसीयमुख्य सेवादार तेजिंदर पाल सिंह टिम्मा ने बताया कि गुरुद्वारा धन धन बाबा दीप सिंह शहीद में खालसा साजना दिवस बैसाखी पर्व पर तीन दिवसीय गुरमत समागम आयोजित किए गए। इसमें 11 अप्रैल को प्रात: 9 बजे अखंड पाठ आरंभ किए गए। जिनका भोग 13 अप्रेल को पड़ा। 12 अप्रेल को गुरुद्वारा साहिब में स्थित निशान साहिब पर चोला बदलने की सेवा की गई। दोपहर 12 बजे चौपहरा जप तप समागम आरंभ किए गए।
No comments