Breaking News

शहर के गुरुद्वारों में धूमधाम से मनाया खालसा साजना दिवस

श्रीगंगानगर के गुरुद्वारों में सोमवार को खालसा साजना दिवस  श्रद्धा व उल्लास से मनाया गया। सुबह से ही बड़ी संख्या में संगत अलग-अलग गुरुद्वारों में श्रीगुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष नतमस्तक होने पहुंची।
शहर के जी ब्लॉक स्थित गुरुद्वारा श्री गुरुनानक दरबार में भी कीर्तन दीवान सजाए गए। बैसाखी पर्व के अवसर पर रविवार अल सुबह ही गुरुद्वारा साहिब में बड़ी संख्या में संगत के पंहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया, जो देर रात तक जारी रहा। गुरुद्वारे के प्रधान गुरबचन सिंह वासन ने बताया कि बैसाखी के प्रति संगत ने श्रद्धा व उत्साह के साथ गुरुद्वारे में पंहुच कर गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष माथा टेका और इलाके की तरक्की और खुशहाली के लिए अरदास की।

No comments