रायजन द इंटरनेशनल स्कूल
श्रीगंगानगर में पदमपुर रोड स्थित 5ए गुरुद्वारे के नजदीक रायजन द इंटरनेशनल स्कूल में बैसाखी का त्योहारहर्षोल्लास से मनाया गया। विद्यालय प्रांगण को रंग-बिरंगी सजावट के साथ सजाया गया। छात्रों ने पारंपरिक पंजाबी वेशभूषा पहनकर भांगड़ा तथा गिद्दा प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के डायरेक्टर कपिल आर्य व प्रधानाचार्य सत्येन्द्र भारती ने दीप प्रज्जवलित कर किया। स्कूल डायरेक्टर कपिल आर्य ने बैसाखी पर्व के सांस्कृतिक तथा ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला वहीं प्रधानाचार्य सतेन्द्र भारती ने सभी को शुभकामनाएं दी।
No comments