Breaking News

गिफ्ट डीड से मकान अपने नाम करवा लिया

श्रीगंगानगर के जवाहरनगर पुलिस थाना क्षेत्र के चक 3 ई छोटी में स्थित एक मकान में रहने वाली बुजुर्ग महिला ने मकान को गिफ्ट डीड लिखवा कर धोखाधड़ी करने के आरोप में अपने बेटे-पोते के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
जरिए इस्तगासा दर्ज मुकदमे में 84 वर्षीय हरबंस कौर पत्नी बलवंत सिंह ने अपने बेटे यादविन्द्र सिंह व पोते कुलजोत सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पीडि़ता ने बताया कि मेरे चार बेटियां अमृत कौर, कमलजीत कौर, सुखविन्द्र कौर, कर्मजीत कौर व एक बेटा यादविन्द्र सिंह है। सभी शादीशुदा हैं। बेटे व पोते ने अपनी बातों में लेकर मेरे नाम से मकान को गिफ्ट डीड से अपने नाम करवा लिया और हमारी देखभाल नहीं करते।

No comments