गिफ्ट डीड से मकान अपने नाम करवा लिया
श्रीगंगानगर के जवाहरनगर पुलिस थाना क्षेत्र के चक 3 ई छोटी में स्थित एक मकान में रहने वाली बुजुर्ग महिला ने मकान को गिफ्ट डीड लिखवा कर धोखाधड़ी करने के आरोप में अपने बेटे-पोते के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
जरिए इस्तगासा दर्ज मुकदमे में 84 वर्षीय हरबंस कौर पत्नी बलवंत सिंह ने अपने बेटे यादविन्द्र सिंह व पोते कुलजोत सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पीडि़ता ने बताया कि मेरे चार बेटियां अमृत कौर, कमलजीत कौर, सुखविन्द्र कौर, कर्मजीत कौर व एक बेटा यादविन्द्र सिंह है। सभी शादीशुदा हैं। बेटे व पोते ने अपनी बातों में लेकर मेरे नाम से मकान को गिफ्ट डीड से अपने नाम करवा लिया और हमारी देखभाल नहीं करते।
जरिए इस्तगासा दर्ज मुकदमे में 84 वर्षीय हरबंस कौर पत्नी बलवंत सिंह ने अपने बेटे यादविन्द्र सिंह व पोते कुलजोत सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पीडि़ता ने बताया कि मेरे चार बेटियां अमृत कौर, कमलजीत कौर, सुखविन्द्र कौर, कर्मजीत कौर व एक बेटा यादविन्द्र सिंह है। सभी शादीशुदा हैं। बेटे व पोते ने अपनी बातों में लेकर मेरे नाम से मकान को गिफ्ट डीड से अपने नाम करवा लिया और हमारी देखभाल नहीं करते।
No comments