बुजुर्ग महिलाओं को बेहोश कर एक करोड़ से अधिक के जेवरात व सवा लाख की नगदी चुराई
हनुमानगढ़ जिले के तलवाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के गांव मेहरवाला में घर में रहने वाली दो बुजुर्ग महिलाओं को बेहोश करके करीब एक करोड़ रुपए कीमत से अधिक के सोना-चांदी के जेवरात व सवा लाख रुपए की नगदी चोरी कर ली गई।
यह चोरी उस महिला व पुरूष ने की, तो करीब सवा महीने से इस घर में बतौर नौकर-नौकरानी काम कर रहे थे। मौका पाकर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गये। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार गांव निवासी राजाराम जाट ने रिपोर्ट दी कि विगत 23 फरवरी को मैंने अपने घर में काम करने के लिए एक महिला व पुरूष को नौकर रखा था। आदमी ने अपना नाम नवराज जोशी व महिला ने सपना जोशी बताया था।
यह चोरी उस महिला व पुरूष ने की, तो करीब सवा महीने से इस घर में बतौर नौकर-नौकरानी काम कर रहे थे। मौका पाकर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गये। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार गांव निवासी राजाराम जाट ने रिपोर्ट दी कि विगत 23 फरवरी को मैंने अपने घर में काम करने के लिए एक महिला व पुरूष को नौकर रखा था। आदमी ने अपना नाम नवराज जोशी व महिला ने सपना जोशी बताया था।
No comments