Breaking News

ऑपरेशन फ्लेश आउट के तहत रिद्धी-सिद्धी व रिको में होटल, रेस्टोरेंट पर पीजी पर छापे मारे

श्रीगंगानगर में महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज द्वारा चलाये जा रहे अभियान फलेस आउट के तहत सुधा पालावत एएसपी महिला अपराध अन्वेषण प्रकोष्ठ के आदेश पर महिला पुलिस थाना प्रभारी सुमन जयपाल के निर्देशन में विशेष टीम में शामिल हवलदार सुखदेव सिंह ने कालिका पेट्रोलिंग यूनिट, एण्टी रोमिया स्क्वॉयड टीम ने हनुमानगढ़ मार्ग पर स्थित रिद्धी-सिद्धी इन्कलेव प्रथम व रीको में कार्यवाही की।
पुलिस टीम ने रिद्धी-सिद्धी व रिको में मुख्य केफै, होटल व रेस्टोरेंट, पीजी में प्रभावी कार्यवाही की। इस दौरान युवतियों को तुरंत पुलिस सहायता के लिए राजकॉप स्टीजन एप्प, डायल 112 व 1090 के बारे में जानकारी दी। हवलदार सुखदेव सिंह ने युवतियों को बताया कि तीनों ही प्रकार से सूचना देने पर पुलिस की सबसे नजदीकी गाड़ी तुरंत लोकेशन पर पहुंच जाती है। उन्होंने इस दौरान रोडवेज बस में पुलिस की सहायता के लिए पैनिक बटन के बारे में भी जानकारी दी।

No comments