Breaking News

श्रम विभाग में गे्रड-2 पद पर नौकरी दिलाने का झांसा , पांच लाख रुपए से अधिक ठगे

श्रीगंगानगर के जवाहरनगर पुलिस थाना क्षेत्र के अग्रसेननगर द्वितीय में रहने वाले एक व्यक्ति की साली को श्रम विभाग में गे्रड-2 पद पर सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर पांच लाख रुपए से अधिक की ठगी करने के आरोप में जवाहरनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार पीडि़त किशोर कुमार पुत्र पूर्णचंद सिंधी  ने विजयनगर निवासी अश्वनी कुमार उर्फ कालू सिंधी व अश्वनी के साथी राजेश कुमार उर्फ प्रधान (खुद को राज्य सभा नई दिल्ली में कार्यरत होना बताता था) के खिलाफ 5 लाख 8 हजार 700 रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया है। किशोर कुमार ने पुलिस को बताया कि अश्वनी सिंधी मेरा धर्म का मामा लगता है। उसने बताया कि मेरी दिल्ली में काफी जान पहचान है।

No comments