Breaking News

हनुमानगढ़ प्रीमियर लीग का भव्य उद्घाटन, खेलप्रेमियों में दिखा उत्साह

हनुमानगढ़ प्रीमियर लीग का शुभारंभ गुरुवार को मक्कासर रोड स्थित खेल मैदान में भव्य समारोह के साथ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई। उद्घाटन समारोह में प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण विजय, आशीष विजय, कपिल गोयल, विकास गोयल सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
अतिथियों ने खिलाडिय़ों का परिचय लिया और पहली गेंद खेलकर प्रतियोगिता की शुरुआत की। उन्होंने खेलों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को खेलों से जुडऩे के लिए प्रेरित किया। अपने संबोधन में वक्ताओं ने खेल को अनुशासन, टीमवर्क और नेतृत्व के विकास का साधन बताया।

No comments