महावीर जयंती पर निकली शोभा यात्रा,रास्ते में कई जगह हुआ स्वागत
श्रीगंगानगर में जैन सभा ने महावीर जयंती पर गुरुवार सुबह शोभा यात्रा निकाली। शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई यह शोभायात्रा जैन भवन आकर संपन्न हुई। सबसे आगे इन्द्र ध्वज और बैंड था।
श्री दिगम्बर जैन कल्याण समिति, अणुव्रत समिति, तेरापंथ महिला मंडल आदि की झांकियों के माध्यम अहिंसा, संयम, मोबाइल के सदुपयोग, जल बचत, व्यसन मुक्ति आदि के सन्देश दिए गए। जन सेवा हॉस्पिटल की एम्बुलैन्स भी साथ रही। मधुसूदन बिहाणी सहित अनेक गणमान्य जनों, संस्थाओं ने रास्ते में शोभा यात्रा का स्वागत किया।
महावीर जयंती पर प्रभात फैरी भी निकाली गई, प्रक्षालन, स्नात्र पूजा एवं आरती रही। प्रश्न मंच, भजन एवं बच्चों की प्रस्तुति के कार्यक्रम रहे इसके बाद ध्वजारोहण हुआ।
श्री दिगम्बर जैन कल्याण समिति, अणुव्रत समिति, तेरापंथ महिला मंडल आदि की झांकियों के माध्यम अहिंसा, संयम, मोबाइल के सदुपयोग, जल बचत, व्यसन मुक्ति आदि के सन्देश दिए गए। जन सेवा हॉस्पिटल की एम्बुलैन्स भी साथ रही। मधुसूदन बिहाणी सहित अनेक गणमान्य जनों, संस्थाओं ने रास्ते में शोभा यात्रा का स्वागत किया।
महावीर जयंती पर प्रभात फैरी भी निकाली गई, प्रक्षालन, स्नात्र पूजा एवं आरती रही। प्रश्न मंच, भजन एवं बच्चों की प्रस्तुति के कार्यक्रम रहे इसके बाद ध्वजारोहण हुआ।
No comments