Breaking News

हनुमानगढ़ जंक्शन में महावीर जयंती और शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन संपन्न

हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित तेरापंथ सभा भवन में साध्वी श्री सूरज प्रभा के सानिध्य में महावीर जयंती एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत महिला मंडल द्वारा मंगलाचरण से हुई। साध्वी सूरज प्रभा, लावण्या यशा और नैतिक प्रभा ने भगवान महावीर स्वामी के सिद्धांतों औरवन प्रसंगों पर प्रकाश डाला।
वक्ताओं में जैन प्रकाश जैन, ऋषभ चौरडिया, सुरेंद्र कोठारी, विजय लूनावत, मनोज गोलछा, आनंद, संजय बांठिया ने अपने विचार साझा किए। निखर 2024 में तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों ने गीतिका के माध्यम से प्रस्तुति दी, जबकि बच्चों ने कविता और नाटक का कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

No comments