हनुमानगढ़ टाउन में समर्थन मूल्य पर सरसों खरीद का शुभारंभ
हनुमानगढ़ टाउन की नई धान मंडी स्थित दुकान नंबर 80 पर 10 अप्रैल को समर्थन मूल्य पर सरसों खरीद का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर भाजपा नेता अमित सहु, नगर मंडल अध्यक्ष नितिन बंसल, जुगल किशोर, प्रदीप ऐरी, और समिति चेयरमैन प्रेम कुमार गोदारा ने प्रथम बार समिति में आए भाजपा जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार डेलू का साफा पहनाकर अभिनंदन किया।
सरसों लेकर पहुंचे किसानों डूंगरराम और रजीराम का स्वागत माला और साफा पहनाकर किया गया। नेताओं ने किसानों को अधिक से अधिक सरसों उपज पंजीकृत करवाने और समिति के माध्यम से बेचने के लिए प्रेरित किया।
सरसों लेकर पहुंचे किसानों डूंगरराम और रजीराम का स्वागत माला और साफा पहनाकर किया गया। नेताओं ने किसानों को अधिक से अधिक सरसों उपज पंजीकृत करवाने और समिति के माध्यम से बेचने के लिए प्रेरित किया।
No comments