Breaking News

यह खबर करेगी आपकी विभिन्न शंकाओं-समस्याओं का समाधान!

क्या आप स्टडी वीजा, टूर वीजा, वर्क वीजा पर विदेश जाना चाहते हैं? क्या आप अपने कैरियर को लेकर चिंतित हैं? आपके बच्चे +2 के बाद किसी फिल्ड में जाएं? यह जानना चाहते हैं? क्षेत्र में किस स्कूल/कॉलेज में प्रवेश लेना चाहिए? साइबर क्राइम का शिकार होकर हजारों-लाखों रूपये गंवा चुके हैं? या बचना चाहते हैं? क्या आप महिला/युवती है, सैल्फ डिफेंस (आत्म रक्षा) सीखना चाहती हैं? क्या आपके बच्चे में आत्म विश्वास की कमी है? इन सब बातों या इनमें से कुछ बातों का जवाब 'हांÓ में है तो यह समाचार आपके लिए है। आपको एक ही छत के नीचे नि:शुल्क जानकारी मिलेगी। इसके लिए सैंकड़ों लोग भाग लेने को आतुर हंै। आप भीड से बचना चाहते हैं तो आपको बिलकुल सरल प्रक्रिया के तहत एक प्रवेश फार्म भरना होगा।
क्षेत्र का प्रसिद्ध मीडिया ग्रू्रप सांध्य बॉर्डर टाइम्स-एसबीटी की मीडिया पार्टनरशिप में यह आयोजन हो रहा है। 22 से 24 अपै्रल तीन दिन सुबह 10 से रात्रि 8 बजे तक यह आयोजन चलेगा। एजूकेशन एवं पासपोर्ट वीजा मार्गदर्शन फेयर, हनुमानगढ़ मार्ग पर बालाजी धाम के पास अग्रवाल ट्रस्ट में लगेगा। अन्य जानकारी के लिए मो. 94143-18281, 98873-96567 पर सम्पर्क किया सकता है।

No comments