Breaking News

प्रोपर्टी बाजार में बड़ी लॉचिंग की तैयारी

श्रीगंगानगर में प्रोपर्टी बाजार में स्थिरता और मंदे की आंशका के बीच शहर में कई कारोबारी बड़ी नई लॉचिंग की तैयारी में हैं। शहर के प्रमुख कोलोनाइजर ने सूरतगढ़-पदमपुर बाइपास पर ध्यान केन्द्रित कर लिया है। इस क्षेत्र में प्रमुख ब्रांड की एक के बाद एक नाइन सीरीज की फाइलें लाइन में लगा ली है। इसके अलावा अन्य कई कोलोनाइजर लॉचिंग की तैयारियां में बैठे हैं।
एक साथ बड़ी लॉचिंग होने से बाजार का क्या बंटेगा, कुछ बचेगा भी या नहीं? सोचकर ही निवेशकों को गर्मी में कंपकपी छूट रही है। निवेशकों की जद्दोजहद अपना निवेश बचाने की है तो कोलोनाइजर अपने लैंडबैंक से पीछा छुड़ाकर सुरक्षित होना चाह रहे हैं। इस बीच अधिकांश डीलर सोचने पर विवश है कि वे कब तक बाजार को आश्वासनों के भरोसे संभाल पाएंगे? यूआईटी स्थानीय निकाय की वह प्रमुख संस्था है, जिसके माध्यम से रियल एस्टेट की फाइलें चलती है।

No comments