Breaking News

जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा में 9486 परीक्षार्थी उपस्थित हुए

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की ओर से आज जेल प्रहरी सीधी भर्ती परीक्षा का आयोजन श्रीगंगानगर सहित प्रदेश के अन्य जिलों में करवाया जा रहा है।
जिला मुख्यायलय पर 33 परीक्षा केन्द्रों में दो पारियों में सुबह 10 से 12 बजे तक एवं दोपहर 3 से 5 बजे तक जेल प्रहरी परीक्षा करवाई जा रही है। 803 पदों के लिए श्रीगंगानगर जिले में 24624 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। जिला मुख्यालय पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (सर्तकता) एवं नोडल अधिकारी श्रीमती रीना छींपा एवं पुलिस व्यवस्था के अतिरिक्त नोडल अधिकारी एएसपी की देखरेख में परीक्षा केन्द्र अधीक्षकों की देखरेख में पहली पारी की परीक्षा हुई।

No comments