सोने की कीमत में हुआ बदलाव, चांदी के लुढक़े भाव
सोने-चांदी की कीमत में आज बड़ा बदलाव हुआ है। एमसीएक्स पर सोने की कीमतों में तेजी जारी है जबकि चांदी खरीदने वालों को थोड़ी राहत मिली है। सोने का भाव 93,343 रुपए प्रति 10 ग्राम पर है। वहीं चांदी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 94,760 रुपए प्रति किग्रा पर है। गोल्डमैन सैक्स ने सोने की कीमत को लेकर नया अनुमान जारी किया है। इस साल सोना इंटरनेशनल मार्केट में 4,500 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकता है। इंटरनेशनल रेट के हिसाब से कैलकुलेट करें तो भारत में 10 ग्राम सोने के दाम 1.30 लाख रुपए तक जा सकते हैं। हालांकि ऐसा तभी होगा जब ट्रेड वॉर और मंदी का रिस्क बहुत ज्यादा बढ़ जाए।
No comments