Breaking News

दिल्ली एयरपोर्ट में डोमेस्टिक फ्लाइट्स टर्मिनल-1 से उड़ान भरेंगी

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर डोमेस्टिक फ्लाइट्स के संचालन में बड़ा बदलाव हुआ है। मंगलवार से इंडिगो और अकासा एयर की सभी डोमेस्टिक फ्लाइट्स अब टर्मिनल-1 से संचालित होंगी। अभी तक ये दोनों एयरलाइंस टर्मिनल-2 से फ्लाइट्स संचालित कर रही थीं। टर्मिनल 2 को कन्स्ट्रक्शन के लिए बंद किया गया है। वर्तमान में रोजाना लगभग 270-280 फ्लाइटं्स का संचालन करता है और 46,000 से ज्यादा यात्रियों को सर्विस देता है।
दिल्ली एयरपोर्ट देश का सबसे बड़ा और व्यस्त हवाई अड्डा है, जिसके पास तीन टर्मिनल और चार रनवे हैं।

No comments