Breaking News

पाली के पंवार को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

-महिला उत्थान को लेकर किए जा रहे कार्यों को लेकर किया सम्मानित
पाली के कुलदीप पंवार को जयपुर में अम्बेडकर जयंती पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सम्मानित किया। उनको ये सम्मान महिला उत्थान को लेकर किए जा रहे कार्यों को लेकर दिया गया।
पाली शहर के इंद्रा कॉलोनी रोड पर रहने वाले महिला सुरक्षा सहयोगी समिति पाली के संस्थापक कुलदीप पंवार को राज्यस्तरीय अंबेडकर सामाजिक सेवा पुरस्कार से जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सम्मानित किया। पुरस्कार के रूप मे एक लाख रुपए का चेक, प्रमाण पत्र और बाबा साहब की प्रतिमा दी गई। इस मौके उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचन्द बैरवा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के मंत्री अविनाश गहलोत, मंत्री जोगाराम पटेल, मंत्री जोगेश्वर गर्ग, पाली के राकेश पंवार मौजूद रहे।

No comments