Breaking News

अवैध खनन रोकथाम के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक

हनुमानगढ़ जिला कलेक्टर  काना राम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनिज विकास, पर्यावरण संरक्षण एवं अवैध खनन निगरानी समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े। जिला कलेक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री ने  अवैध खनन के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए  हैं।
जिला कलेक्टर ने कहा कि वन, खनन, राजस्व, पुलिस व परिवहन विभाग को संयुक्त रूप से कार्रवाई करनी चाहिए। रावतसर, नोहर व पीलीबंगा क्षेत्र में जिप्सम खनन की निगरानी के लिए उपखंड अधिकारियों को आकस्मिक निरीक्षण के  निर्देश दिए गए।

No comments